Monday 28 July, 2008

है कोई खरीदने वाला


है कोई खरीदने वाला
हर चीज़ यहाँ बिकती है


भ्रष्टाचार लाख रोको
पर कहाँ रुकती है।

घुस लेते पकड़े गये तो
घुस देकर छूट जाते हैं,
भाव कम मिला तो
"साहब" रुठ जाते है।

सेल लगी है फ्री का आफर भारी है,
बेंगलोर,अहमदाबाद अब किसकी बारी है,

मौत अगर खरीदना है
तो एक के साथ दस फ्री है "साहब",
बाकी बिकाऊ चिजों पर
डिस्काउंट आफर लगी है "साहब"।

Wednesday 14 May, 2008

एक और चिट्ठाकार

छत्तीसगढ़ (भिलाई) से वकील श्री रमेश सिंह को भी आज हमने चिट्ठाजगत मे आखिर उतार ही दिया, उनका ब्लाग का नाम है "दुर्भाग्य" स्वागत करें नये ब्लागर का।

Sunday 11 May, 2008

कृपा करें ?????

एक बार एक योगी बाबा से एक सज्जन मिलने गये, सज्जन अपना दुखड़ा योगी बाबा के सुनाया, बातचीत के अंत मे सज्जन ने कहा महाराज मुझ पर कृपा करें, मेरा कष्ट दुर करने का उपाय बतायें।

तब योगी बाबा ने कहा बेटा तुम तो उपाय स्वयं जानते हो, अभी-अभी तुमने कहा "कृपा करें", जानते हो "कृपा" ही तुम्हारे दुखः का अंत है।

सज्जन ने कहा महराज विस्तार से समझायें।

योगी बाबा ने कहा बेटा कृपा मे "कृ शब्द का अर्थ करने से है और पा शब्द पाने से है", अर्थात कर्म करोगे तब पाओगे और तभी तुम्हारा कष्ट दुर होगा...........................

Friday 9 May, 2008

यू ट्यूब से होगी आमदनी

क्या आपने यू ट्यूब पर अपनी कोई विडियो अपलोड कर रखी है यदि हाँ तो तैयार रहें आपको फायदा हो सकता है। क्योकि यू ट्यूब भारत मे लोकप्रिय विडियो के लिए भुगतान की योजना बना रहा है, यू ट्यूब की इंटरनेशन मेनेजर सकीना अर्सीवाल के वक्तव्य से जल्द ही ऐसा संभव हो सकता है। 7 मई 2008 को यू ट्यूब का भारतीय संसकरण यू ट्यूब डाट को डाट इन लांच किया गया ।

Saturday 3 May, 2008

हिन्दी साहित्य यहाँ उपलब्ध है।

डॉ दुर्गाप्रसाद अग्रवाल जी का धन्यवाद जिन्होने अपनी वेब पत्रिका इन्द्रधनुष इण्डिया से अवगत कराया। यह रहा लिंक
हिन्दी साहित्य यहाँ उपलब्ध है। क्लिक कर के जांयें, आप स्वयं अवलोकन करें,और अच्छे हिन्दी साहित्य के लिंक से जरुर अवगत करायें।गद्यकोष विकीआ डाट कामभारतीय साहित्य संग्रह
सृजन गाथा

नाखुन की सजावट


फैशन पर ईक नजर

फैशन पर ईक नजर

Friday 7 March, 2008

गरीबी हटाने का मुल मंत्र

गरीबी के गुब्बारे पर होगी अब सवारी,
नज़र मे है गरीब किसान,मजदूर और भिखारी।

अभी 3 रू किलो चावल,5 रू का दाल भात,
किसानों को मुफ्त बिज़ली,ऋण माफी की दे सौगात।

कर रहे हैं अतिक्रमण,देश भ्रमण,वोट हमारा है,
भ्रष्टाचार,भ्रष्ट सरकार,यही मज़बुत सहारा है।

सिखलाते हैं "साहब" तुमको एक महामंत्र,
काम बनायेँ आपना बऱकरार लोकतंत्र।

जिसकी लाठी उसकी भैंस,वर्चश्व न छुटे,
साँप भी मर जाय,अपनी लाठी कभी न टूटे।

आयेगें फिर से माँगने हम तुम्हारे वोट,
छीना है जो पाँच साल तक देगें इक दिन नोट।

गाँव गाँव और शहर शहर मे पुँछ परख़ है जारी,
गरीबी की रेखा मे सामंतों की लिस्ट है भारी।

गरीबी हटायेंगें "साहब" लगा रहें हैं नारा,
गरीबों को ही हटा देगें खेल खतम है सारा।

Thursday 17 January, 2008

स्वागत है नये ब्लागरों का

ब्लागर बज़ मे नये ब्लागरों का अभिनंदन, अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

Thursday 10 January, 2008

मै और मेरी घटनायें

बात पुरानी है किन्तु सत्य, मुझे तारिख ठीक से याद नहीं पर सन् था 1985, मेरे स्कुल के मित्र बेनलाल साहु के बहन की शादी थी, मै और मेरे दो मित्र हम तीनो ने शादी मे जाने की योज़ना बनाई थी वैसे भी बेनलाल का बहुत जोर का आग्रह भी था इसलिए जाना पक्का हो गया। मेरे पास एक स्कुटर थी लेंब्रेटा,मै उसे लेकर कचान्दुर लगभग दो बजे पहुच गया, क्योंकि मेरे दोनो मित्र कचान्दुर मे ही आई.टी.आई. कर रहे थे,वहाँ से हमे चारभाठा के लिए रवाना होना था। मै, पदमाकर और चन्द्र शेखर तीनो एक ही स्कुटर पर चल पड़े, ड्रायविंग मेरे जिम्मे मे थी और पहुँचने की जल्दी भी थी सड़क खराब होने के बावजुद गाड़ी 70-80 की गति से मस्ती मे चल रही थी, अचानक एक मोड़ पर पिछले चक्के ने जबाब दे दिया गति ज्यादा होने से गाड़ी खेत मे कुद पड़ी,और हम तीनो अलग-अलग दिशाँओं मे जा गिरे,अक्सर गर्मी के मौसम मे गाँव के रास्ते सुनसान हुआ करते हैं,आसपास कोई नहीं था, हिम्मत कर के हम तीनो उठे ज्यादा चोट नही आई पर गाड़ी की हालत खराब थी,तीनो मिलकर गाड़ी रोड पर लाये अपना हुलिया ठीक किया और गाड़ी ढकेल कर कुछ दुर लाये पास के खलिहान से पैरा ईकट्ठा किया गाड़ी मे स्टेपनी नहीं थी पर टूल बाक्स मौजुद था,चक्का खोला गया डिस्क से टायर को हटा उस पर पैरा लपेटा और पैरा की ही रस्सी बना अच्छी तरह बाँध दिया, गाड़ी को फिर से चलने के लायक बना हम फिर से चल पड़े अपने सफर पर, चार किलोमिटर चलने के बाद ही रिपेरिंग की दुकान मिली, हमने गाड़ी बनने के लिए दी और पास के तालाब पर चले गये अपना हुलिया ठीक करने, गाड़ी ठीक होने के बाद जैसे-तैसे हम चारभाठा रात 8 बजे तक पहुच ही गये, चुकि हमारी हालत खराब थी और उत्साह चुर-चुर हो चुका था । शादी की रश्म पुरी होते हमने अपना दर्द छिपा समस्त औपचारिकताएँ पुरी की और रात के 1 बजे वपसी हेतू जबरदस्ती इजाजत ले ली, क्योंकि हम जानते थे कि सुबह हमे कई तरह के सवालों का सामना करना पड़ सकता था रात मे लोगों की व्यसतथा और अँधेरे का लाभ उठा हम निकल जाना चाहते थे, सो हम निकल पड़े, गनिमत थी की गाड़ी की हेडलाईट का शीशा ही टुटा था बल्ब जल रहा था, अँधियारी रात थी सिर्फ रास्ते के दोनो ओर जुगनु ही चमकते दिखाई दे रहे थे, हमने गाँव छोड़ा और जंगली रास्ते पर लगभग 2 किलोमिटर ही चले होगें,अचानक मुझे काफी जोर का ब्रेक लगाना पड़ा, क्योंकि सड़क के बीचों बीच एक तीन-चार साल की लड़की लाल फ्राक पहने खड़ी थी,हम फिर से गिरते-गिरते बचे, लड़की को हम तीनो ने देखा, गाड़ी के रूकते ही वह सड़क छोड़ जंगल की ओर भाग निकली, मैने हेड लाईट उसकी ओर घुमा दिया कुछ दुर के बाद वह नजरों से ओझल हो गई, मैने हेड लाईट चारो दिशाओं मे घुमा कर देखा वहाँ आसपास जंगल के अलावा घर,झोपड़ी,खेत,खलिहान होने का कोई निशान नहीं था,इतने मे पिछे बैठे चन्द्र शेखर ने मुझे आगे बढ़ने को कहा,मै फिर चल पड़ा आधा किलोमिटर चलने के पस्चात हमें सड़क के किनारे एक टुटी हुई बैलगाड़ी और निचे पड़ा एक कँकाल मानव कँकाल से मिलता जुलता दिखाई दिया,पर हम वहाँ रूके नहीं,सीधे कचान्दुर पहुँच कर ही गाड़ी रोकी,फिर रात भर हम सो न सके अपनी चोटों से ज्यादा हम अचानक घटी इन घटनाओं पर चर्चा करते रहे। और आज तक उस घटना के किसी निश्कर्श तक नहीं पहुँच पये।

Wednesday 9 January, 2008

प्यार होता नहीं है कम

जो ज़ख्म दिये है आपने भुलें नहीं हैं हम,
क्यों प्यार फिर भी आपसे होता नहीं है कम।

"साहेब" को भुलने की "साहब" ने जो कोशिस की,
ऱहमतों की बाऱिश न हुई डूबा नहीं ये गम।

आस्तिनों के साँपों को दुध से नहलाया मैने,
काटते जो थे पलट पलट कर लेते नहीं थे दम।

आँखें खुली थी जब तलक़ बहुत देर हो चुकी,
जुल्मो सितम के साये से लिपटे हुये थे हम।

ऐ बेवफ़ा, बेवफ़ाई कब तक जलायेगी हमें,
पलटेगी जब हवा ख़ाक हो ज़ायेगा सारा वहम।

एहस़ान फ़रामोशी देखी नहीं अब तक ऐसी,
य़ाद आई है जब भी "साहब" आँखें हुई हैं नम।

तूझे क्या कहुँ, तुने लाख की है बेवफ़ाई,
ऐ वफ़ा, तुँ हो बावफ़ा ख़त्म कर जुल्मों सितम।

तुझे भुलने की ईक लाख़ कोशिस कर चुका,
पर भुलाये नहीं भूल पाया एहसासे गम।

रूख़सतें रूक, हम भी चलते हैं धीरे धीरे,
राहें कहीं तो ख़त्म होगी तब आयेगा दम मे दम।