Friday, 9 May 2008

यू ट्यूब से होगी आमदनी

क्या आपने यू ट्यूब पर अपनी कोई विडियो अपलोड कर रखी है यदि हाँ तो तैयार रहें आपको फायदा हो सकता है। क्योकि यू ट्यूब भारत मे लोकप्रिय विडियो के लिए भुगतान की योजना बना रहा है, यू ट्यूब की इंटरनेशन मेनेजर सकीना अर्सीवाल के वक्तव्य से जल्द ही ऐसा संभव हो सकता है। 7 मई 2008 को यू ट्यूब का भारतीय संसकरण यू ट्यूब डाट को डाट इन लांच किया गया ।

1 comment:

Unknown said...

अच्छी जानकारी है. मैं विजिट करूंगा यू ट्यूब कि इंडियन साईट.