इस ब्लाग पर आपका स्वागत है। मेरी एक और ब्लाग"Bhilai_Saheb" का अवलोकन भी अवश्य करें।
Wednesday, 14 May 2008
एक और चिट्ठाकार
छत्तीसगढ़ (भिलाई) से वकील श्री रमेश सिंह को भी आज हमने चिट्ठाजगत मे आखिर उतार ही दिया, उनका ब्लाग का नाम है "दुर्भाग्य" स्वागत करें नये ब्लागर का।
Labels:
Durbhagya,
Ramesh Singh,
छत्तीसगढ़,
दुर्भाग्य,
भिलाई
Sunday, 11 May 2008
कृपा करें ?????
एक बार एक योगी बाबा से एक सज्जन मिलने गये, सज्जन अपना दुखड़ा योगी बाबा के सुनाया, बातचीत के अंत मे सज्जन ने कहा महाराज मुझ पर कृपा करें, मेरा कष्ट दुर करने का उपाय बतायें।
तब योगी बाबा ने कहा बेटा तुम तो उपाय स्वयं जानते हो, अभी-अभी तुमने कहा "कृपा करें", जानते हो "कृपा" ही तुम्हारे दुखः का अंत है।
सज्जन ने कहा महराज विस्तार से समझायें।
योगी बाबा ने कहा बेटा कृपा मे "कृ शब्द का अर्थ करने से है और पा शब्द पाने से है", अर्थात कर्म करोगे तब पाओगे और तभी तुम्हारा कष्ट दुर होगा...........................
Friday, 9 May 2008
यू ट्यूब से होगी आमदनी
क्या आपने यू ट्यूब पर अपनी कोई विडियो अपलोड कर रखी है यदि हाँ तो
तैयार रहें आपको फायदा हो सकता है। क्योकि यू ट्यूब भारत मे लोकप्रिय विडियो के लिए भुगतान की योजना बना रहा है, यू ट्यूब की इंटरनेशन मेनेजर सकीना अर्सीवाल के वक्तव्य से जल्द ही ऐसा संभव हो सकता है। 7 मई 2008 को यू ट्यूब का भारतीय संसकरण यू ट्यूब डाट को डाट इन लांच किया गया ।
Monday, 5 May 2008
Sunday, 4 May 2008
Saturday, 3 May 2008
हिन्दी साहित्य यहाँ उपलब्ध है।
डॉ दुर्गाप्रसाद अग्रवाल जी का धन्यवाद जिन्होने अपनी वेब पत्रिका इन्द्रधनुष इण्डिया से अवगत कराया। यह रहा लिंक
हिन्दी साहित्य यहाँ उपलब्ध है। क्लिक कर के जांयें, आप स्वयं अवलोकन करें,और अच्छे हिन्दी साहित्य के लिंक से जरुर अवगत करायें।
गद्यकोष विकीआ डाट काम
भारतीय साहित्य संग्रह
सृजन गाथा
सृजन गाथा
Subscribe to:
Posts (Atom)