Monday 3 September, 2007

पी डी एफ फाइल को वर्ड मे कैसे बदलें ?

पी डी एफ फाइल को वर्ड मे कैसे बदलें ?
कुछ मित्रों की जीज्ञासा थी कि पीडीएफ को वर्ड मे बदलने हेतु कौन सा साँफ्टवेयर है पी0डी0एफ को अन्य डाकुमेंट फाँरमेट में बदलने हेतु कारगर टुल है यह आर टी एफ RTF वर्ड फार्मेट में बदलता है एक साथ कई फाइलों का कन्वर्जन किया जा सकता है । इसके अतिरिक्त इसमे अनेक फीचर हैं । अन्य टूल्स के मुकाबले इसने कनवर्जन मे फार्मेटिंग बेहतर तरीके से बरकरार रखा । इंस्टाल करते वक्त यह नैट से कुछ फाइलें डाउनलोड करता है । इसके लिए आपको www.pdf-to-html-word.com/
क्लिक करना होगा । PDF to word, PDF Ripper, Solid converter, PDF आदि। इनमे से PDF to Word का प्रयोग करते वक्त कुछ दिक्कतें आती हैं जैसे उसमें फाँरमेटिंग गड़बड़ा जाती है । उकरोक्त सभी टूल
शेयरवेयर हैं। पीडीएफ से वर्ड मे बदलने के एक और फायदा है कि कई हार कुछ पीडीएफ फाइलें पासवर्ड से सुरक्षित होती हैं जिससे आप उनसे टैक्स्ट काँपी नहीं कर सकते। लेकिन इन टूल्स द्वारा वर्ज मे बदलने के बाद ऐसा किया जा सकता है।

1 comment:

उन्मुक्त said...

अच्छी सूचना है धन्यवाद